
इस वक्त एक बड़ी खबर सुपौल जिले से सामने आ रही है. जहां बिहार सरकार में मंत्री संजय झा के काफिले की चपेट में आने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है. घटना के बाद बिना गाड़ी रोके जल संसाधन मंत्री संजय झा तेज रफ़्तार में निकल गए. जिसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. स्ताहनीय लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया है. गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.
उधर दूसरी ओर जब इस घटना के बारे में जल संसाधन मंत्री संजय झा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ जानकारी नहीं है. हालांकि बाद में अफसरों ने इस घटना के बारे में उन्हें बताया. उन्होंने कहा कि डीएम और एसपी को फोन कर इस मामले को देखने को कहा है.