बिहार में कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन करने निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पर बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार ने बड़ा सवाल कर दिया है. मंत्री नीरज ने वीडियो जारी कर कहा कि विपक्ष के नेता धारा 420 के आरोपी माननीय तेजस्वी यादव जी आंदोलन में भी फर्जीवाड़ा शुरू हो गया.
नीरज कुमार ने पूछा है कि ट्रैक्टर है श्री कृष्णा राय जी का और ट्रैक्टर चला रहे हैं आप. तो मीडियम गुड व्हीकल का लाइसेंस है कि नहीं? यह बिहार के जनता को बताइए और आपके भाई जो छतरी पर बैठ चढ़ गए, वह मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 179 के तहत अपराध है.
इसके आगे नीरज ने कहा कि क्या अपराध आपका राजनैतिक कुसंस्कार है. अथवा बिहार की जनता इस बात को जानती है ट्रैक्टर दूसरे का है. लाइसेंस है कि नहीं पता नहीं. उनके भाई कानून का उल्लंघन करते हैं और आपके माता पिता तो नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाने के स्पेशलिस्ट माने ही जाते हैं.