साक्षी
शुक्रवार को एसएसपी जयंत कांत के अंदर में हुई छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ जिसमें दर्जन से अधिक हथियार (छह पिस्टल, तीन रिवॉल्वर, एक कट्टा, एक अर्धनिर्मित राइफल), 100 से अधिक तैयार कारतूस, पांच हजार अर्धनिर्मित कारतूस, पांच हजार पिलेट और अन्य विस्फोटक पदार्थ के साथ-साथ हथियार बनाने की अन्य सामग्री बरामद किया गया ।
फैक्टरी संचालक विपिन चौधरी और उसके छोटे भाई रोशन कुमार को छापेमारी के समय गिरफ्तार किया गया है उसकी निशानदेही पर देर रात तक अत्याधुनिक हथियार की बरामदगी के लिए सुमेरा, डुमरी, पताही, भगवानपुर इलाके में छापेमारी की गयी थी। पुलिस ने विपिन चौधरी के घर को भी पूरी तरह से सील कर दिया है। सूत्रों के हवाले से यह बताया जा रहा कि गिरफ्तार तस्कर गुप्त ठिकाने पर एक लेथ मशीन रखे हुआ है,वहां वह हथियार की रिपेयरिंग का काम करता है।साथ ही बाहर के खोखा मंगा उसमें बारूद व अन्य पदार्थ भर कर कारतूस तैयार करने का काम करता है। तीन साल पहले वह करीब एक हजार कारतूस के कारण गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुका है और फिर से कल उसे छापेमारी के समय, गिरफ्तार किया गया है।