औरंगाबाद । महर्षि चवन गौ ज्ञान फाउंडेशन गौशाला, औरंगाबाद विगत कई वर्षो से गौवंश के संरक्षण और गोसेवा के लिये काम कर रही है । आसपास के कई जिले जैसे रोहतास, कैमूर, अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा और पटना जिलों से स्थानीय पुलिस द्वारा पशु तस्करों से बचाए गए गौवंश को भी गौ ज्ञान फाउंडेशन, देवकुंड में ही रखा जाता है जहाँ फाउंडेशन द्वारा उन्हे आजीवन भोजन, चिकित्सा एवं आश्रय प्रदान किया जा रहा है । इस पूरे क्षेत्र में यही एकमात्र गौशाला है, जो बैल, सांड, बछड़े, बूढ़ी व बीमार गायों की सेवा कर रही है ।
लेकिन फाउडेशन के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि यहाँ के कुछ असामाजिक तत्व हैं जो निजी स्वार्थ के लिए गौशाला को बदनाम करने में लगी हैं । उनका आरोप है कि इस प्रयास में जिले के महंत सबसे आगे हैं । सदस्यों के अनुसार महंत ने सरकार द्वारा निर्धारित गौचर भूमि और गौशाला की जमीन पर कब्जा किया हुआ है और गौ हित के लिए उसे प्रयोग में लाने नहीं देते । समय समय पर महंत के लोग देवकुंड गौशाला से गोवंश की चोरी करते हुए भी पकडे गए हैं।
गौ ज्ञान फाउंडेशन को पुलिस प्रतिदिन नए गौवंश सौंप रही है जिससे गौशाला में गौवंशों की आबादी बढ़ रही है, किंतु अधिक संख्या के कारण गौशाला में जगह का अभाव हो रहा है। इधर रात- दिन भारी वर्षा हो रही है जिससे गौशाला में कीचड़ भी हो गया है। इसके साथ ही लम्पी जैसी बिमारी भी फैल रही है | ऐसे में महंत गौशाला में पल रहे पीड़ित गौवंश की मदद करने की बजाय गोचर भूमि पर कब्जा करके बैठा है |
उनके अनुसार काग़ज़ पर तो गौशाला के लिए पचास एकड़ जमीन है किंतु यथार्थ में थोड़ी भी जगह उपलब्ध नहीं जहाँ गौवंश को शिफ्ट किया जा सके ।
उनके एक सदस्य शरद ने बताया कि कल तो महंत ने सारी हदें पार करते हुए, वर्षा में जगह के अभाव के कारण हुई कुछ गायों की मृत्यु की आड़ लेकर गौशाला में भीड़ एकत्रित कर ली और गौ ज्ञान फ़ाउंडेशन की महिला स्वयंसेविका पर हमला बोल दिया । और इस अवसर का लाभ उठाते हुए महंत ने गौशाला में आश्रित 50 से अधिक गौवंश, जो कि केस प्रॉपर्टी थे, उन्हें भी ग़ायब करा दिया । पहले भी महंत संस्था के नाम पर पैसा इकट्ठा करते रहे हैं जोकि अवैध है।
यह कृत्य भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत, दंगा, बलवा, आपराधिक, अतिचार हमला, आपराधिक न्यास भंग, पशु क्रूरता, चोरी, लूट जैसे कृत्य हैं जिसके लिए फाउंडेशन की ओर से इस गैरकानूनी कृत्य में संलिप्त सभी व्यक्तियों के खिलाफ देवकुंड थाने में मामला दर्ज कराया गया है |