दिल्ली में कल एक अजीब वाकया हुआ । मधुबनी जिले के शारघाट गांव के रहने वाले राकेश मेहता ने पुलिस को फोन करके कहा कि वो इंडिया गेट उड़ा देगा । हालांकि पुलिस ने उन्हे गिर’फ्तार कर लिया है । लेकिन मामला गंभीर नहीं है । हुआ यूं की युवक की उम्र चालीस पार हो गइ्र है और उसकी शादी नहीं हो रही है । इस वजह से वो टें’शन में चल रहा था । इसी टें’शन की वजह से उन्होने शरा’ब पीकर इंडिया गेट को ब’म से उड़ाने की धम’की दे डाली ।
पांच मिनट में इंडिया गेट पर ब/म ब्ला/स्ट की पुलिस को सूचना देने वाले शख्स को पकड़ लिया गया है। वह फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है, जिसकी पहचान राकेश मेहता के तौर पर हुई। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया उसकी चालीस साल की उम्र होने पर भी शादी नहीं हो सकी। इस वजह से वह मानसिक रुप से परेशान चल रहा था। श/राब पीने के बाद उसने यह कॉल की थी। पुलिस ने बताया सोमवार को एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें एक शख्स ने कहा कि पांच मिनट में इंडिया गेट पर ब/म ब्ला/स्ट होने वाला है। यह सूचना मिलते ही ब/म निरोध दस्ता वाटर बॉजर, फा’यर टेंडर मौके पर पहुंच गया।
गहन छानबीन के बाद इस कॉल को हॉक्स करार दिया गया। इसके बाद पुलिस ने उस फोन करने वाले के बारे में जानकारी जुटानी शुरु की। उससे संपर्क नहीं हो सका। फोन नंबर के आधार पर पुलिस कालकाजी इलाके में उस घर पर पहुंच गई, जिसके पते पर फोन में इस्तेमाल सिम ली गई थी। यहां से जानकारी मिली कि वह शख्स पांच छह महीने पहले ही यहां से जा चुका है। पुलिस फोन लोकेशन के आधार पर उसे ट्रेस करते हुए विनय नगर फरीदाबाद पहुंच गई। हालांकि, वह यहां पर भी नहीं मिला। मंगलवार सुबह स्पेशल सेल ने इस शख्स को फरीदाबाद में दीपाली एन्क्लेव गली नंबर पांच स्थित एक मकान से दबोच लिया। वह दो भाईयों और मां के साथ फरीदाबाद में ही रहता है।