सहरसा जिले के सोनवर्षा राज में आशा कार्यकार्ताओं द्वारा किया गया अनिष्चितकालीन धरना अभी भी जारी है । कार्यकर्ता ने दुसरे दिन चिकित्सक के कमरे को छोड़कर दवा वितरण कक्ष सहित अन्य कमरों में ताला जड़ दिया है । हालांकि इमरजेंसी सेवा को बहाल रखा है ।
ताला जड़ने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने आशा कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो अपनी मांगों पर अड़ी रही । उसके बाद बीडीओ कैलाशपति मिश्र और पीएचसी प्रभारी डॉ कुमार गौतम ने पहुँचकर धरने पर बैठी आशा कार्यकर्ता को समझाया । वहीं आशा कार्यकर्ताओं ने वरीय पदाधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने धरना जारी रखने की बात रखी ।
धरना पर बैठी पर आशा कार्यकर्ता ने कहा कि तत्कालीन बीसीएम सह वर्तमान पीएचसी प्रबंधक राजकुमार सिंह द्वारा बीते वर्ष 2016-19 के मार्च माह तक के एचबीएनसी व प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है । जब भी आशा या फेसिलिटेर द्वारा उक्त राशि की भुगतान की मांग की जाती है तो पीएचसी प्रबंधक द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मना कर दिया जाता है ।
यही नहीं जब बीसीएम द्वारा सही समय पर भूगतान किया जाने लगा तो साजिश रचकर उन्हे दुसरे पीएचसी में ट्रांसफर कर दिया गया । आशा कार्यकर्ताओं की मांग थी की पीएचसी प्रबंधक को तत्काल निलंबित किया जाय तथा बीसीएम का स्थांतरण निरस्त करने की मांग की ।