बिहार समेत कई इलाकों में पिछले कई दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इसको लेकर मौसम विभाग ने भी कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। पश्चिम चंपारण समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। 3 दिनों में 200 मिमी तक बारिश होने की आशंका जताई गई है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तटबंधों पर निगरानी रखने के कड़े निर्देश भी दिए हैं। वहीं मूसलाधार बारिश के बीच बाढ़ के खतरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। वरीय अधिकारियों को लगातार तटबंधों की निगरानी का निर्देश दिया गया है।
अमावां खास के पास बांध पर रिसाव हो रहा है
बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा है कि यूपी के अमावां खास के पास बांध पर रिसाव हो रहा है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से बात की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार के इंजीनियरों को बांध ठीक करने का प्रस्ताव दिया गया है। उन्होंने बताया कि हमारे इंजीनियर और मजदूर सामान लेकर जा रहे हैं।
बांध के ऊपर से बहने लगा है पानी
बेतिया में भारी बारिश को लेकर मंत्री संजय झा ने कहा कि बेतिया के वो इलाके जो यूपी से सटे हुए हैं वहां बांध टूटने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि यूपी के अमावां खास के पास बांध पर रिसाव के कारण ऐसी स्थिति है। मंत्री संजय झा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बांध में रिसाव शुरू हो गया है और पानी बांध के ऊपर से भी बहने लगा है।
बता दें कि उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा व मधुबनी समेत पूरे बिहार के 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इनमें गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुर व सहरसा भी शामिल है।