![RJD Leader Shaki malik, Shakti Malik Purnea, Bihar RJD, Bihar News, Election News, Bihar Lettest update, Bihar Khabar, Bihar Hindi news,](https://thehawabaaz.com/wp-content/uploads/2020/10/Shakti-Malik-in-Purnia-Shot-Dead-1024x528.jpg)
इस वक़्त की बड़ी खबर पूर्णिया जिले से सामने आ रही है जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर टिकट के बदले 50 लाख मांगने और जातिसूचक टिपण्णी करने का आरोप लगाने वाले नेता और राजद के अनुसूचित जाति और जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शक्ति मलिक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मामले के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है. आपको बता दें कि शक्ति मलिक ने बीते दिनों तेजस्वी यादव पर टिकट के बदले 50 लाख मांगने और जातिसूचक टिपण्णी करने का आरोप लगाया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
वीडियो में साफ़-साफ़ शक्ति मालिक तेजस्वी पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे थे. शक्ति मलिक ने आरोप लगाया था कि जब वो अपने प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल साधु के साथ तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे तो उन्होंने पहले तो रकम की मांग की और जब उन्होंने कहा कि विचार करेंगे तब उन्हें जातिसूचक गली देकर कहा कि तुमको विधानसभा नहीं जाने देंगे और वहां से भगा दिया था.