लॉकडाउन में एक साथ 72 मजदूरों का जत्था साइकिल चलाकर झारखंड के पलामू जिले से सहरसा पहुँचा । सहरसा जिले के सोनवर्षा राज में सुस्ताने रूके इन मजदूरों ने हमारे संवाददाता के साथ साझा किया अपना दर्द । उन्होने कहा कि पिछले 7 दिनों से साइकिल चला रहे हैं ।
वहाँ पर ठेकेदार ने लॉकडाउन का हवाला देकर काम से भगा दिया । मकान मालिक ने भी किराया को लेकर इतना तंग करने लगा कि मजबूरन घर छोड़ना पड़ा । ऐसे में गाँव जाना ही एकमात्र विकल्प बच जाता है । उन्होने बताया कि वो लोग मधेपुरा जिले के कुमारखंड के रहने वाले हैं ।
बॉर्डर पर चेकिंग के बाबत पुछने पर उन्होने बताया कि वो लोग खुद गाँव पहुँचने पर गाँव के स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में भर्ती हो जाएंगे ।
ज्ञात हो कि कोरोना लॉकडाउन को देखते हुए मजदूरों का पलायन भारत के विभिन्न कोने से दिन प्रतिदिन हो रहा है । राज्य सरकार यह कहकर भले ही अपनी पीठ थपथपा लें कि हमने सबके चेकिंग का इंतजाम कर दिया है, या बाहर से आने वालों को क्वारंटीन सेंटर पर पुलिस ले जाएगी बस ढ़ाक के तीन पात बनकर रह गई है । देखना ये है कि बिना जांच के ये लोग कितना कोरोना का विस्तार कर पाते हैं ।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L