एक तरफ बिहार कोरोना वायरस (Coronavirus) औऱ चमकी बुखार से बुरी तरह प्रभावित है. तो दूसरी तरफ राज्य में सियासत भी जारी है. आरोप-प्रत्यारोप के इस क्रम में सियासी पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूक रही हैं. इस बीच, आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने एक बार फिर बिहार की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार पर हमला बोला है.
लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर पूछा है कि, बिहार की नीतीश कुमार सरकार को अपने 15 वर्ष के शासनकाल का हिसाब देने में क्या दिक्कत है. आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘बिहार सरकार अपना, नैतिक, प्राकृतिक, आर्थिक, तार्किक, मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, व्यवहारिक, न्यायिक, जनतांत्रिक और संवैधानिक चरित्र एवं संतुलन पूरी तरह खो चुकी है. लोकलाज तो कभी रही ही नहीं. लेकिन जनादेश ड़कैती का तो सम्मान रख लेते. 15 बरस का हिसाब देने में कौनो दिक्कत बा?’
बिहार सरकार अपना,
नैतिक
प्राकृतिक
आर्थिक
तार्किक
मानसिक
शारीरिक
सामाजिक
आध्यात्मिक
व्यवहारिक
न्यायिक
जनतांत्रिक और
संवैधानिकचरित्र एवं संतुलन पूरी तरह खो चुकी है। लोकलाज तो कभी रही ही नहीं लेकिन जनादेश ड़कैती का तो सम्मान रख लेते।
15 बरस का हिसाब देने में कौनो दिक़्क़त बा?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 10, 2020
बता दें कि, आरजेडी सहित तमाम विपक्ष दल इस समय नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर हैं और वह सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. इससे पहले, लालू यादव ने शनिवार को भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) पर निशाना साधा था.
लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘बिहार को बिहार और बिहारवासियों के हितों के लिए खूंटा गाड़ लड़ने वाली सरकार चाहिए. कदम कदम पर लड़खड़ाने वाली खोखली, ढकोसली, विश्वासघाती, कुर्सीवादी और पलटीमार सरकार नहीं. नीतीश और उनका स्टेपनी सुशील मोदी बताए, उनके 15 वर्षों के राज में बिहार के हर दूसरे घर से पलायन काहे हुआ?’