आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट आ गई है। लालू यादव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। शनिवार को उनका सैंपल लिया गया था और आज उनकी रिपोर्ट सामने आ गई है।
झारखंड के रांची में स्थित रिम्स के पेईंगवार्ड में भर्ती लालू प्रसाद की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन उनके तीनों सेवादार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तीनों सेवादारों को उनकी ड्यूटी से हटा दिया गया है। हालांकि लालू प्रसाद की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एक बार फिर तीन से पांच दिन के बाद उनकी जांच दुबारा कराई जाएगी। राजद के प्रदेश अध्यक्ष भी दो दिन पहले पॉजिटिव मिले थे।
इससे पहले लालू यादव का शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए नमूना लिया गया था। रिम्स में भर्ती लालू यादव के इलाज का प्रभार संभाल रहे चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद ने शनिवार को बताया था कि एहतियातन लालू प्रसाद यादव का भी कोरोना वायरस की जांच करने का आज निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया था कि फिलहाल उनमें किसी तरह के कोविड-19 के लक्षण नहीं पाए गए हैं। बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में अब तक सजा मिल चुकी है और उन्हें 14 वर्ष तक की कैद की सजा सुनायी जा चुकी है।