एक ओर जहां कोरोना वायरस से पूरी दुनिया समेत देश भी घोर संकट के दौर से गुजर रहा है। वहीं इस महामारी पर भी देश और खासकर बिहार में सियासत अपने चरम पर है। कोरोना के बहाने सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है।
बिहार की नीतीश सरकार पर इनदिनों विपक्ष प्रवासी मजदूरों और बिहार से बाहर फंसे लोगों के बहाने लगातार हमला बोल रही है। वहीं अब चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमों लालू यादव ने भी प्रवासी मजदूरों को लेकर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
लालू यादव ने आज एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है……
15 साल की पंक्चर सरकार, ग़रीब मज़दूर की दुश्मन सरकार
15 साल की पंक्चर सरकार, ज़मीनी विकास में बंजर सरकार
15 साल की पंक्चर सरकार, बर्बाद कर दिया पूरा बिहार
बिलखता नौनिहाल,तड़पता मज़दूर,मरता किसान
ड़बल इंजन सरकार बंद करो झूठ का दुकान
15 साल की पंक्चर सरकार
ग़रीब मज़दूर की दुश्मन सरकार15 साल की पंक्चर सरकार
ज़मीनी विकास में बंजर सरकार15 साल की पंक्चर सरकार
बर्बाद कर दिया पूरा बिहारबिलखता नौनिहाल,तड़पता मज़दूर,मरता किसान
ड़बल इंजन सरकार बंद करो झूठ का दुकान— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 13, 2020