आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अपने समझी चंद्रिका राय को मात देने के लिए काट खोज निकाला है। तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के रिश्ते में आई खटास के बाद समधी चंद्रिका राय लालू परिवार पर बेहद आक्रामक रहे हैं। चंद्रिका राय पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वह विधानसभा का अगला चुनाव आरजेडी से नहीं लड़ेंगे। लालू के समधी ने नीतीश कुमार की शान में खूब कसीदे भी पढ़े थे और अब आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लालू यादव ने बड़ी सेटिंग कर दी है।
चंद्रिका राय ने समधी लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ अपना गुस्सा क्या दिखाया आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लालू यादव ने अपनी समधी की सीट पर नया कैंडिडेट खोज निकाला। जेडीयू से दो बार परसा से विधायक रहे छोटे लाल राय अब लालू के साथ आ खड़े हुए हैं। इस बात के संकेत पहले ही मिल गए थे जब छोटे लाल राय ने पिछले दिनों राबड़ी देवी से मुलाकात की थी।
छोटे लाल राय ने पिछले दिनों रांची के रिम्स जाकर लालू यादव से भी मुलाकात कर चुके थे। उसी वक्त यह साफ हो गया था कि अब वह जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल होने वाले हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज छोटे लाल राय को आरजेडी की सदस्यता दिलाई है। इस मौके पर तेजस्वी यादव के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और लालू यादव के बेहद करीबी विधायक भोला यादव भी मौजूद रहे। छोटेलाल राय फर्स्ट बिहार से बातचीत में कहा था कि वह चंद्रिका राय को कम से कम 50 हजार वोटों से चुनाव में मात देंगे। छोटेलाल राय की आरजेडी में एंट्री इस बात का सबूत है कि जल्द ही चंद्रिका राय भी जेडीयू का दामन थाम लेंगे।