पप्पू यादव आज आरा के सोनवर्षा में थे । एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि, ‘बिहार बनाने-संवारने की जिद के साथ निकल पड़ा हूं। कारवां बढ़ता जा रहा है। अगर आपके दिल में भी ऐसी ज्वाला जल रही है कि अपने राज्य को सबसे आगे लेकर जाना है तो आगे आएं, हाथ बढ़ाएं। बदलाव होकर रहेगा।
डियर पप्पू यादव जी
देश के असल खतरा भाजपा व RSS है और इनसे देश बचाने का एक मात्र रास्ता विपक्ष की एकजुटता है।
विपक्ष एक बार एकजुट होकर देशद्रोही भाजपा के खिलाफ लड़े और नीतीश सुशील जैसे संघी एजेंट को सत्ता से उखाड़ फेंके।
— Lalu Prasad Yadav (Parody) (@ModiLeDubega) October 30, 2019
इस पोस्ट के तुरंत बाद लालू यादव ने उन्हे रिप्लाय करते हुए कहा है कि, ‘देश के असल खतरा भाजपा और आरएसएस है और इनसे बचने का एक मात्र रास्ता : विपक्ष की एकजुटता है । विपक्ष एक बार एकजुट होकर देशद्रोही भाजपा के खिलाफ लड़े और नीतीश सुशील जैसे संघी एजेंट को सत्ताब से उखाड़ फेंके ।
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी के चुनाव चिन्ह से ही पप्पू यादव चुनाव लड़े थे । बाद में कुछ आंतरिक कलह की वजह से पार्टी से अलग होकर अपनी खुद की पार्टी बनाई ।