चारा घोटाले मामले में लालू यादव अभी रांची के होटवार जेल में हैं । कोरोना भय तो लगा ही है साथ ही साथ उनकी तबियत भी ज्यादा खराब रहती है । ऐसे में श्री यादव ने एक बार फिर जमानत के लिये रांची के हाईकोर्ट में याचिका दी है । अपने याचिका में लालू जी ने बड़े भावुक अंदाज में लिखा है कि जज साहेब, हमने आधी सजा तो काट ही ली है, ऐसे में अबकी बार तो जमानत दे दीजिये । आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार लालू यादव ने जमानत याचिका के लिये अर्जी डाली थी लेकिन हरेक बार सरकार ने उनकी मांगों को नामंजुर कर दिया था ।
लालू प्रसाद की ओर से चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका दाखिल की गई है. इसमें बताया गया कि सीबीआई कोर्ट से जो सजा मिली थी उसको वह काट चुके हैं. लालू प्रसाद ने 23 दिसंबर 2017 से चारा घोटाले मामले में जेल में बंद हैं. दुमका,देवघर और चाईबासा मामले में सीबीआई कोर्ट ने सजा सुनाई है. देवघर केस में उनको जमानत मिल चुकी है. लेकिन बाकी केसों में जमानत नहीं मिली है.
रिम्स में भर्ती हैं लालू : सजायाफ्ता लालू प्रसाद कई सालों से रिम्स में भर्ती है.उनको करीब 15 बीमारी है. बताया जा रहा है कि अगर चुनाव से पहले लालू को अगर जमानत मिली तो विधानसभा चुनाव में आरजेडी को कुछ फायदा हो सकता है. भले ही लालू फ्रंट से एक्टिव नजर नहीं आए, लेकिन घर से खास रणनीति तो पार्टी के लिए बना ही सकते हैं. जिसका फायदा पार्टी को विधानसभा चुनाव में हो सकता है.