आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। लालू यादव का विरोधियों पर हमला करने का स्टाइल ही कुछ अलग होता है।
लालू यादव ने CAB पर अपने तरीके से विरोध जताया है।लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा है कि अभी आंखों की शमाएं जल रही हैं उसूल जिंद है, आप लोग मायूस मत होना अभी बीमार जिंदा है, हजारों जख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुकाबिल हूं, खुदा का शुक्र अब तक दिल-ए-खुदा जिंदा है।
अभी आँखों की शमाएं जल रही हैं उसूल जिंदा है
आप लोग मायूस मत होना अभी बीमार ज़िंदा है,
हजारों जख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुक़ाबिल हूँ
खुदा का शुक्र अब तक दिल-ए-खुद्दार जिंदा है। pic।twitter।com/Xs9FsBvtE8— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 13, 2019
लालू ने इस ट्ववीट के साथ पुराना वीडियो भी शेयर किया है।जिसमें लालू कह रहे हैं कि कौन माई का लाल है जो मुसलमानों को देश से निकाल देगा। लालू यादव इस वीडियो में सीधे तौर पर RSS पर भड़ास निकाल रहे हैं।
लालू यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमे वो कह रहे हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ बुलंदी से खड़ा होना है।