विधानसभा चुनाव में पार्टियों में भगदड़ देखी जा रही है । टिकट कटने से नाराज विधायक और कार्यकर्ता खटाखट दल-बदल कर रहे हैं । विपक्ष की बात कौन करें सत्ता पक्ष भी धड़ाधड़ पार्टी बदल रहे हैं । ऐसे में गायघाट की भाजपा नेत्री ललिता सिंह ने भी कमल छोड़ कैंची चलाना बेहतर समझा है ।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टीयो ने अपने अपने कार्यक्रताओं को सिंबल देना शुरू कर दिया है। गायघाट से भाजपा की टिकट कट गयी है। यहां RJD से जदयू में गए विधायक महेश्वर प्रसाद यादव को जदयू ने सिंबल दे दिया है ।
इस बात को लेकर भाजपा नेताओं में आक्रोश व्याप्त है। वही बुधवार को गायघाट की भाजपा नेत्री ललिता सिंह ने जाप में शामिल हो गयी है। उनहोंने जाप के संरक्षक पप्पू यादव से मुलाकात कर पटना में पार्टी की सदस्यता ले ली है।
बता दें कि अब साफ हो गया है कि गायघाट विधानसभा क्षेत्र से ललिता सिंह जाप से चुनाव लड़ने की तैयारी करने लगी है। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक घोषनाए बाकी है। गुरूवार को जारंग स्थित अपने आवास पर ललिता सिंह मीडिया को संबोधित करेंगी।