बिहार के सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र का हरिहरपुर गांव. इस गांव के कृपानंद रात 10 बजे खाना खाकर अपनी चिमनी की रखवाली करने के लिए वहीं सोने चले गए. सुबह होने पर जब घर नहीं लौटे, तो घरवालों ने कॉल लगाया. उनका नंबर बंद बता रहा था. संपर्क नहीं होने के बाद घरवाले चिमनी पर पहुंचे, तो कृपानंद वहां नहीं मिले. इसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई. कई लोगों ने किडनैपिंग की आशंका जताई. कुछ देर बाद चिमनी से करीब 400 मीटर दूर उनकी चप्पल दिखी और फिर उनकी बॉडी तालाब में पाई गई. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. जलालपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक़, बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच चल रही है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मुमकिन है कि किसी पुरानी रंजिश के कारण कृपानंद की हत्या की गई हो. मृतक कृपानंद के पिता जयश्री कुंवर का कहना है कि उनकी तबीयत ख़राब रहती थी, इसलिए काम में मदद के लिए बेटे को गांव वापस बुलाया था. यहां आकर बेटा मछली और चिमनी का कामकाज देखने लगा. पिता का कहना है कि उनके बेटे का गला दबाकर या किसी और तरीके से मारकर तालाब में फेंक दिया गया.
पिता ने सारण पुलिस को लिखी एक चिट्ठी में बताया है कि उन्हें चार लोगों पर शक है. उन्होंने बाकायदा उनके नाम भी बताए हैं. साथ ही यह भी बताया है कि 2010 से ही पप्पू सिपाही और भागेश्वर कुंवर के लोग उनके परिवार से झगड़ा-झंझट करते आए हैं. ये लोग उनके बेटे की हत्या की धमकी भी देते रहे थे. जयश्री कुंवर के मुताबिक, इन लोगों पर अभी भी कई मुकदमा दर्ज हैं. उन्होंने पुलिस से इन चारों लोगों के खिलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की है. जयश्री कुंवर ने पुलिस की जांच को लेकर बताया कि पुलिस का काम बहुत ढीला चल रहा है. घटना के हफ्तेभर बाद भी अभी तक कुछ नहीं किया गया है. कृपानंद की बहन निधि ने बताया कि मेरा 35 बरस का भाई यहां चिमनी और मछली पालन का काम करता था. वह गांव में गरीब बच्चों के लिए स्कूल बनाने की कोशिश में था. पिछले महीने कुछ लोग आए और उससे पैसे मांगे. साथ ही उसे स्कूल नहीं बनाने को लेकर चेतावनी देते हुए कहा- स्कूल को भूल जा, ना त’ ओहि जमिनिया में गाड़ देम. (स्कूल को भूल जाओ, वरना उसी जमीन में गाड़ देंगे.)
जलालपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, लेकिन अब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आते ही जानकारी दी जाएगी. छानबीन जारी है, लेकिन अभी कुछ ख़ास निकलकर नहीं आया है. अभी हम विशेष जानकारी नहीं दे सकते. रिपोर्ट आने के बाद चीजों को देखकर हम आगे की जांच करेंगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि कृपानंद का किसी से कोई झगड़ा नहीं था. हाल के दिनों में इलाके में कई हत्याएं हुई हैं, लेकिन किसी केस में किसी को कोई सजा नहीं हुई है.