कोसी नदी का पश्चि सुरक्षा बाँध टूट गया है । सिकरहटा-मझारी बांध नाम से इस पुल के टूटने से निचले हिस्से में पानी भरना शुरू हो गया है । यह बांध निर्मली प्रखण्ड के सिकरहटा (चुटियाही) में रात के करीब 1 बजे टूट गया ।
बांध के टूटने पर जाप प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पु यादव ने बिहार सरकार के जल-संसाधन मंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोसी सुरक्षा तटबंध टूटा! बिहार के जल संसाधन मंत्री को इसी में जल समाधि दे देनी चाहिए!
आखिर बांध की मरम्मत में खर्च अरबों रुपये किसके पेट में गए? बाढ़ पर राहुल गांधी जी ने आगाह किया था तो यह जल संसाधन मंत्री उनका मजाक उड़ाया था। अब इन्हें सू’ली पर कौन लट’कायेगा? कोसी नदी का पश्चिमी सुरक्षा तटबंध सिकरहटा में टूट गया है। भीषण बाढ़ का ख’तरा उत्पन्न हो गया है। CM साहब तत्काल राहत-बचाव का पुख्ता इंतज़ाम कीजिए। हर जान कीमती, उसे बचाएं!
अपने नकारा जलसंसाधन मंत्री को बर्खास्त करें!BJP की दलाली बस उनकी एकमात्र फितरत है।उसी ने बिहार को डूबा दिया।
ज्ञात हो कि बिहार के जल संसाधन मंत्री ने आज सुबह ही कहा कि बिहार के सभी बांध सुरक्षित है । लेकिन इस बांध के टूटने से नीचे के क्षेत्र में ख’तरा उत्पन्न हो गया है । लोगों में द’हशत बना हुआ है ।