सियासी गलियारे में चर्चा है कि मंगलवार यानि 28 सितंबर को जेएनयू वाले कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। उनके साथ गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी के भी कांग्रेस में जाने की खबर है। लेकिन उससे पहले कन्हैया कुमार को लेकर दिलचस्प बात सामने आयी है कि कन्हैया कुमार पटना के सीपीआई दफ्तर से AC तक खोल कर ले गये हैं।
AC खोल ले गये कन्हैया
कन्हैया कुमार को लेकर ऐसी खबरें आने के बाद मीडिया ने बिहार में सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय से बातचीत की। रामनरेश पांडेय ने स्वीकार किया कि कन्हैया कुमार पटना में सीपीआई के राज्य मुख्यालय अजय भवन से एसी निकलवा कर ले गये हैं। वैसे रामनरेश पांडेय ने कहा कि वह एसी सीपीआई की तरफ से नहीं खरीदा और लगवाया गया था। कन्हैया कुमार ने खुद वह एसी लगवाया था। इसलिए वे ले गये तो उन्हें पार्टी की ओर से नहीं रोका गया। रामनरेश पांडेय ने बताया कि कन्हैया कुमार को प्रदेश कार्यालय में एक कमरा मिला था। वहां उन्होंने अपने और अपने लोगों के लिए एक एयर कंडीशनर लगवाया था। एसी ले जाते समय कन्हैया कुमार ने पार्टी नेताओं से कहा कि उन्होंने कहीं अपने लिए दफ्तर लिया है और वहीं ये एसी लगवायेंगे। वैसे कन्हैया कुमार पर इसी अजय भवन यानि सीपीआई दफ्तर में पार्टी के सीनियर लीडर के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज का भी आरोप लगा था। सीपीआई की राज्य कमेटी की ओर से ये कहा गया था कि कन्हैया कुमार और उनके समर्थकों ने पार्टी दफ्तर में आकर वरीय नेताओं के साथ दुर्व्यवहार किया। इसकी शिकायत सीपीआई के केंद्रीय नेतृत्व से की गयी थी। इसके बाद सीपीआई की राष्ट्रीय कमेटी की बैठक में बकायदा कन्हैया कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था।