बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान मोदी ने यह दावा किया कि पितृपक्ष महीने के बाद मंदी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा है कि अप्रैल से अगस्त तक 0।3 फीसदी तक गाड़ियों की बिक्री में गिरावट आई है। लेकिन त्योहार के मौसम में गाड़ियों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।
सुशील मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था सशक्त करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कई ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे है। 45 लाख तक के घर के लिए 31 मार्च 2020 तक के लिए गए ऋणों के ब्याज पर डेढ़ लाख रुपए तक की छूट मिलेगी।
मोदी ने कहा है कि बैंकों की समस्या को दूर करने और लोन देन के लिए 400 जिलों में शिविर लागाये जाएंगे। इसकी तिथि 3 से 7 अक्टूबर और 19 से 21 अक्टूबर तय की गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार ने 45 लाख तक के हाउसिंग लोन पर 1।5 लाख की छूट देने की घोषणा की है।
बंद पड़ी चीनी मिल पर भी बोले मोदी
सुशील मोदी ने बंद चीनी मिलों को लेकर पिछली सरकार पर ठीकरा फोड़ा है । उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार आने से पहले ही चीनी मिलें बंद चुकी थीं। उन्होंने कहा कि सरकार मिल नहीं चलाती है, मिलें मैनेजमेंट के कारण बंद हो रही हैं।