राज्य सरकार ने आइटीआइ के लिए 3025 से अधिक पदों का सृजन किया है. श्रम विभाग ने पदों के सृजन को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. बहुत जल्द इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी. श्रम विभाग के वरीय अधिकारियों के अनुसार राज्य भर में आइटीआइ की संख्या पहले बहुत कम थी, लेकिन पिछले 15 वर्षों में सरकारी आइटीआइ की संख्या तीन गुना बढ़ गयी है. इस कारण से विभाग ने 3025 पदों का सृजन किया है. सृजित पदों में शिक्षक से लेकर चपरासी तक के पद हैं. इन पदों में सरकार को एक साल में 60 करोड़ खर्च होंगे.
इन पदों का हुआ है सृजन
प्राचार्य-81, उप प्राचार्य -84, सहायक अधीक्षक- 78, मुख्य अनुदेशक -158, ग्रुप अनुदेशक -3, विद्युत अनुदेशक-162, फिटर अनुदेशक-162, आइसीटीएसएम अनुदेशक-162, एमआरएसी अनुदेशक-18, डीजल अनुदेशक-158, वेल्डर अनुदेशक-158, इलेक्ट्रॉनिक निदेशक-140, अंग्रेजी अनुदेशक-62, ड्रॉइंग अनुदेशक-104, गणित अनुदेशक-102, प्रधान लिपिक-55, उच्च वर्गीय लिपिक-149, निम्न वर्गीय लिपिक-268, मिश्रक-79, भंडारपाल-55, डाटा इंट्री ऑपरेटर-72, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी-634, स्वीपर-81.
इन आइटीआइ में होगी बहाली
हिलसा, सहरसा, पूर्णिया, विस्फी, जमुई, कल्याण बीघा, कैमूर, बांंका, आरा, जहानाबाद, किशनगंज , महाराजगंज, मधेपुरा, पीरो, सेमरा बाजार बगहा, अरवल, लखीसराय, समस्तीपुर, खगड़िया, बिहिया, टेकारी, बेनीपट्टी, औरंगाबाद, शिवहर, शेखपुरा, बारसोई, महकार गया, अररिया, नरकटियागंज, नवगछिया, बिरौल, मनिहारी, उदाकिशुनगंज, बनमनखी, वायसी, सिमरी बख्तियारपुर, पुपरी, महुआ, हवेली खड़गपुर, मुजफ्फरपुर पश्चिम, दाउदनगर, पालीगंज , तारापुर, रोसरा, जयनगर, पटोरी, झंझारपुर, बेनीपुर, सिकरहना, पकरीदयाल, तेघड़ा, बिहटा, धमदाहा, रजौली, कहलगांव, त्रिवेणीगंज, डुमराव, सोनपुर, बलिया, गोपालगंज, चकिया, छपरा, मंझौल, मोहनिया , अरेराज, रक्सौल, गोगरी, पटना सिटी, मसौढ़ी, सासाराम, दलसिंहसराय, बेलसंड, निर्मली, महनार, मधुबनी सदर, सीवान व सरमेरा.