देसी जुगाड़ में भारतीय सबसे आगे होते हैं। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट देखने को मिलते हैं, जिसमें जुगाड़ के काफी मामले सामने आते हैं। अब इसी कड़ी में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देख आप कमेंट करे बिना रह नहीं पाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी दूसरे आदमी की दाढ़ी साइकिल पर बैठकर बना रहा है। जी हां, ये पढ़ने में आपको थोड़ा अटपटा तो लगा होगा, लेकिन ये सच है। इसका सबूत आप वायरल हो रही वीडियो में देख सकते हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शख्स अपनी-अपनी साइकिल पर आराम से बैठे हुए हैं। वीडियो में एक शख्स दूसरी साइकिल पर बैठे दूसरे शख्स की दाढ़ी बड़े आराम से बना रहा है। दूसरा शख्स भी बिना परेशानी के दाढ़ी बनवा रहा है। इन दोनों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है साथ ही लोग अपनी प्रतिक्रियां साझा कर रहे हैं।
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर beauty_of_patna के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए आप कैप्शन में पढ़ सकते हैं, ‘ई बिहार है जनाब ईहां कुछ भी असंभव ना है 😜’ इस वीडियो को अब तक हजारों से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। लोग इस वीडियो को लोग बार-बार प्ले करके देख रहे हैं। लोगों ने वीडियो पर काफी प्रतिक्रियां साझा की है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘चलंत सलून’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यूपी इन मामलों में पीछे नहीं है’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या बात है! ये है समय बचाने का सबसे अच्छा तरीका’ इसके अलावा बाकी यूजर की बात करें तो कुछ यूजर ने हसने वाली इमोजी शेयर की तो कुछ ने हार्ट इमोटिकॉन बनाया।