मैट्रिक परीक्षा में पूरे बिहार में छठा स्थान प्राप्त करनेवाली चैनपुर की स्तुति मिश्रा को सामाजिक संस्था सहरसा ग्रुप ने जे. झा मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया।
वर्चुअल जीवन से रीयल जीवन की कड़ी को जोड़ने वाले सहरसावासियों का सबसे बड़ा ग्रुप सहरसा ग्रुप के कुमार रविशंकर और आनंद झा ने बताया कि यह जिला के लिए गौरव की बात है कि मैट्रिक परीक्षा के टॉप टेन में गांव की बेटी ने जगह बनाया है।
बता दें कि बाड़ा गॉंव निवासी आशीष झा के द्वारा प्रत्येक साल प्रतिभाशाली बच्चों को दिए जाने वाले प्रतिभा सम्मान में स्तुति मिश्रा को इस साल का जे.झा मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया गया, इस सम्मान में उन्हे एक शॉल, प्रशस्ति पत्र, मेडल, प्रतीक चिह्न और 2100 रुपये की नगद राशि दी गयी।
सहरसा ग्रुप के आनंद झा ने स्तुति को ये सम्मान उनके पैतृक गाँव पररी में जाकर दिया । मौके पर मुखिया श्रीमती सोनी ठाकुर, समाजसेवी दीपनारायण ठाकुर, शिक्षाविद कुमुदानंद झा, पंकज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि सहरसा ग्रुप सहरसा जिले का सबसे फेसबुक ग्रुप है । यह ग्रुप सहरसा के लोगों को एक शिरे में जोड़ेने का काम करता है । सहरसा से बाहर रहने वाले बहुत से सहरसा वासी इस ग्रुप से जुड़कर अपनी शहर की जानकारियाँ लेते रहते हैं । यह ग्रुप विभिन्न जगहों पर रहनेवाले अपने शहर के लोगों के लिए मिलन समारोह का भी आयोजित प्रत्येक वर्ष करती है । तथा कई प्रकार के संवाद और गोष्ठी का अयोजन करवाती रही है । बताते चलें कि पिछले साल कोसी का पहला कोसी फिल्म फेस्टिवल इसी ग्रुप के माध्यम से सफलतापूर्वक आयोजित हुआ था।