हार विधानसभा चुनाव के बीच वोटों की गिनती जारी है. इस बीच जेडीयू का खाता खुल गया है. सुपौल से जेडीयू के उम्मीदवार बिजेंद्र यादव चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार मिनातुल्हा रहमानी को हरा दिया हैं. बिजेंद्र यादव सुपौल से कई बार विधायक रह चुके हैं. वह फिलहाल में ऊर्जा मंत्री हैं. वह पार्टी के सीनियर नेताओं में से एक हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के रूझान लगातार आ रहा है. एनडीए 126 सीट और महागठबंधन 104 सीटों पर आगे चल रही है. जेडीयू 49, बीजेपी 72, आरजेडी 64, कांग्रेस 20, सीपीआईएम 3, सीपीआईएमएल 13 सीटों पर आगे चल रही है. एलजेपी 2 और अन्य 11 सीटों पर आगे है.