कुर्सी कुमार के नाम से विख्यात बिहार के मुख्यमंत्री इस बार ऐसा गेम खेल रहे हैं कि राज्यसभा के उपसभापति की कुर्सी उनके पाले में ही रहे । असल में नीतीश कुमार ने हरिवंश और रामनाथ ठाकुर को दोबारा राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। हरिवंश फिलहाल राज्यसभा के उपसभापति हैं और अगर पार्टी उन्हें फिर से राज्यसभा के लिए नहीं भेजती तो जेडीयू के हाथ से उपसभापति की कुर्सी निकल जाती। सूत्रों के अनुसार दोनों नाम फाइनल हो गया है। सिर्फ औपचारिक एलान बाकी है।
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जेडीयू ने अपने अति पिछड़ा वोट बैंक को नाराज करने का जोखिम नहीं उठाया है। इस लिहाज से रामनाथ ठाकुर को दोबारा राज्यसभा भेजने का फैसला किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर दूसरी बार राज्यसभा जाएंगे। कहकशां परवीन को जेडीयू भले ही राज्यसभा नहीं भेजी पाई हो लेकिन उन्हें भी आगे एडजस्ट करने का भरोसा दिया गया है। माना जा रहा है कि विधान परिषद में कहकशां परवीन को जगह दी जा सकती है।
सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आज उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह आज तीन बजे संयुक्त रूप से औपचारिक एलान करेंगे।