कोरोना के संकट से देश जूझ रहा है. लॉकडाउन के स्थिति में खासकर दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने पीने के सामान की भी दिक्कतें आ रही है. उसमें भी ऐसे मजदुर जो बिहार के बाहर दूसरे राज्यों में रहकर अपने और परिवार का भरण पोषण करते हैं। ऐसे में मदद की आस लगाये मजदूर अपने रहनुमाओं से मदद मांग रहे हैं।
मदद मिल भी रही है। लेकिन बिहार के सुपौल लोकसभा क्षेत्र से जदयू के सांसद दिलेश्वर कामत से जब जयपुर में फंसे उनके संसदीय क्षेत्र के एक मजदुर ने कॉल करके मदद मांगी जो सांसद ने फोन पर उसे खूब भला-बुरा सूना दिया।
मजदूर मुस्लिम था, उसनें अपना नाम आदिल खान बताया। बातों-बात में मदद की उम्मीद नहीं देख युवक ने सांसद से यह कह दिया कि ठीक है अब आइयेगा वोट लेने। यह सुनते ही सांसद बिफर गये। हिंदी बोलते-बोलते अंग्रेजी बोलने लगे। बिफरते हुए सांसद ने कहा कि ठीक है… जाओ वोट मत देना। कौन मोहंडन हमको वोट दिया है जी ? आगे सांसद ने अंग्रेजी में भी युवक को खूब सुनाया। सुनिए आप भी कैसे मजदूर को मदद मांगने पर जदयू सांसद दिलेश्वर कामत ने जवाब दिया।
अधिकारीयों के नंबर स्विच ऑफ़ होने पर जागी सरकार, कहा–बिहार से बाहर फंसे लोग इन नम्बरों पर करें फोन : लॉकडाउन के दौरान बिहार के बाहर अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों की घर वापसी में मदद के लिए जारी किये गये बिहार के नोडल अधिकारीयों के नंबर बंद होने के मामले ने तूल पकड़ लिया। सरकार की फजीहत हुई तो सफाई में कहा गया कि अधिक संख्या में लोगों ने फोन आने के कारण IAS अफसरों का फोन क्रैश कर गया था।
यह बातें आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कही। प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि बाहर फंसे लोग आपदा प्रबंधन विभाग के इन दो नंबर 0612- 2294204 और 0612- 2294205 पर सम्पर्क करें।बता दें कि सरकार ने प्रवासी मजदूरों छात्रों को राज्य वापसी में मदद के लिए 19 नोडल अधिकारीयों की नियुक्ति की थी। बाकायदा इसके लेटर सरकार के तरफ से जारी किया गया। सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक सभी ने इसे यह लिखते हुए शेयर किया कि सरकार का बेहतरीन कदम। लेकिन बिहार सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त किए गए अधिकांश नोडल ऑफ़िसर्स के फोन स्विच ऑफ आने लगे। जो नंबर स्विच ऑफ नहीं थे, उन पर फोन नहीं लग रहा था। जिसके बाद सरकार की जमकर फजीहत हुई तो देर सवेर सफाई भी आ गई कि IAS अफसरों का फोन क्रैश कर गया था।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L