जदयू यूथ विंग के प्रदेश महासचिव सह विष्णु बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि चौरसिया ने रविवार को कहा कि कुछ बड़े भाजपा नेताओं इशारे पर आयकर छापे मारे गए। उनके परिवार से बदतमीजी की गई। चौरसिया ने कहा कि दो दिन पहले गया, पटना, मुजफ्फरपुर, धनबाद के आयकर अधिकारियों ने कार्यालय में छापामारी। सहयोग के बाद भी उन्होंने हमारे कर्मचारियों नवीन कुमार और शमशेर आलम को धमकाया और तोड़फोड़ की। इसके बाद कागज लेने के बहाने घर गए और बच्चों को डराया। इसके बाद भी अस्पताल में भर्ती मेरी पत्नी के साथ बदसलूकी की और जबरन हस्ताक्षर लिए।
चौरसिया ने कहा कि वर्ष 2007 से गया शहर में बिल्डर का काम कर रहे हैं। इनकम टैक्स विभाग को टैक्स देते हैं। इसके बाद भी ऐसा सलूक किया गया मानो हम आतंकवादी हैं। रवि ने कहा- वे समय पर टैक्स देते हैं। सर्वे में कोई गलत कागजात नहीं पाया गया। बावजूद इसके कार्रवाई की गई। आखिर यह बिहार में कैसा सुशासन है? लाचार होकर अपना व्यवसाय छोड़कर दूसरे राज्य में पलायन करने को मजबूर हैं।