जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है। अल्ट्रासाउंड जांच रिपोर्ट में पप्पू यादव की किडनी के बगल में स्टोन पत्थर बड़ा होने के कारण इंफेक्शन 20 हजार से ज्यादा हो गया है। इसके अलावा पप्पू यादव तेज बुखार और बदन दर्द से भी पीड़ित हैं।
बता दें कि तेज बुखार के चलते शुक्रवार को पप्पू यादव का अल्ट्रासाउंड करवाया गया जिसकी जांच रिपोर्ट में पता चला कि उनकी किडनी के बगल में स्टोन पत्थर बड़ा होने के कारण इंफेक्शन बढ़ गया है। फिलहाल उनका इलाज मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ यु सी झा के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में चल रहा है, जो उनकी जांच पर नजर रख रहे हैं।
गौरतलब है कि पप्पू यादव तकरीबन ढाई महीने से 32 साल पुराने मामले में जेल में बंद हैं । तबियत खराब होने के बाद से वो पुलिस की निगरानी में डीएमसीएच (DMCH) में अपना इलाज करवा रहे हैं। सूत्रों की माने तो बिगड़ती तबीयत के चलते आज पप्पू यादव को बेहतर इलाज के लिए आगे रेफर किया जा सकता है।