राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जेल मैनुअल का उल्लंघन कर रिम्स के बंगला में शिफ्ट करने को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में लोकहित याचिका दाखिल की गई है।इस संबंध में मनीष कुमार ने झारखंड हाईकोर्ट में लोकहित याचिका दाखिल की है।
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद यादव लगातार जेल मैनुअल का उल्लंघन कर रहे हैं.वे भले ही जेल में बंद हों लेकिन वे प्रति दिन सैकड़ों लोगों से मुलाकात कर न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं।याचिका में उल्लेख किया गया है कि पूर्व में भी लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में जेल जाने पर अपने राजनैतिक हनक से शासन का दुरुपयोग कर बीएमपी गेस्ट हाउस में रह रहे थे। तब सर्वोच्च न्यायालय ने अविलंब SLP CRL 2296/1998 Order Dated 27.11.1998 के द्वारा न्यायिक आदेश के तहत बेऊर जेल पहुँचाया था।
आज जो याचिका दाखिल की गई है उसमें सुप्रीमकोर्ट के उस आदेश की चर्चा विशेष तौर पर की गई है। याचिकाकर्ता के की तरफ से उच्च न्यायालय झारखंड के अधिवक्ता मनोज टंडन जी ने याचिका दाखिल की ।