पटना जंक्शन व पाटलिपुत्र स्टेशन पर शुक्रवार को भारतीय रेल का पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गया। पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने एक इलेक्ट्रिक ऑटो को हरी झंडी दिखाकर इस ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। यह चार्जिंग स्टेशन जंक्शन पर आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उपयोगी होगा। साथ ही प्री-पेड ई-टैक्सी/ ई-रिक्शा चालक भी इससे लाभान्वित होंगे। ई-रिक्शा समेत अन्य इलेक्ट्रिक चालित वाहनों को यहां से रिचार्ज कराया जा सकता है। रिचार्ज के लिए निर्धारित शुल्क चुकाना होगा।
जीएम ने कहा कि ई-क्रांति को एक नई दिशा प्रदान करने में पूर्व मध्य रेल की यह पहल मील का पत्थर साबित होगा। पटना जंक्शन भारतीय रेल का पहला स्टेशन है, जहां ईवी चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। दूसरे चरण में यह सेवा राजेंद्र नगर टर्मिनस, दानापुर और पटना सिटी स्टेशनों पर भी उपलब्ध होगा। यह सेवा शुरू करने वाली उज्जनका साॅल्यूशंस के एमडी वरूण गोयन ने कहा कि तीन महीने के अंदर पूरे बिहार में 50 चार्जिंग स्टेशन स्थापित होगा मौके पर दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार मौजूद थे।
ई-रिक्शा पर बैठ कर रेलवे जीएम ने लगाया स्टेशन का चक्कर
पटना जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम ‘ई-मंज़िल’ और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के लॉन्चिंग पर सबसे पहले पूर्व मध्य रेलवे के जी.एम ललित चंद्र त्रिवेदी, उज़नका सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक वरुण गोयल और डायरेक्टर वासु अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर साथ ही चार्जिंग स्टेशन का फीता काट कर ‘इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का’ उद्दघाटन किया गया और फिर उद्घाटन कर्ताओं ने ‘ई-मंज़िल’ वाहन पर बैठ कर रेलवे स्टेशन का चक्कर लगा कर सुविधा का शुभारंभ किया ।