बिहार के क्वारेंटाइन सेंटर्स में कभी हंगामे की तस्वीरें, कभी डांस पार्टी की तो कभी गांजा पार्टी की तस्वीरें-वीडियोज वायरल होते रहे हैं। लेकिन, दरभंगा जिले में हद हो गई, यहां के बिरौल प्रखंड के मध्य विद्यालय देवकुली धाम स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में रह रही महिलाओं को पहनने के लिए साड़ी के बदले “लूंगी दे दिया गया। इसे देखकर महिलाएं परेशान हैं कि वो इसे पहनें कैसे?
क्या है मामला ?
बिरौल के देवकुलीधाम मध्य विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती महिलाओं को प्रशासन की लापरवाही के कारण साड़ी के बदले लुंगी दे दी गई है। इसको लेकर प्रशासन के विरुद्ध लोगों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया है। साथ ही भोजन और नाश्ते के नाम पर कागजी खानापूर्ति की जा रही है। इस मामले को लेकर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी के नेतृत्व में कई लोगों ने सीएम से लेकर डीएम तक इसकी शिकायत की है।
मालूम हो कि इस केंद्र पर 10 दिनों से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, बेंगलुरु, मुंबई से आए 40 प्रवासियों को भर्ती कराया गया है। केंद्र में रहने वाली सात महिलाओं ने बताया कि क्वारंटाइन केंद्र में कोई सुविधा नहीं मिल रही है। महिलाओं को साड़ी के बदले लुंगी दे दी गई है।
वहाँ के अंचलाधिकारी ने क्या कहा
लुंगी प्रकरण को लेकर सीओ राकेश कुमार ने गलती को स्वीकार किया है साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में मामला आज आया है । सीओ के मुताबिक महिलाओं को जल्द ही साड़ी सहित अन्य महिला परिधान उपलब्ध करवा दिया जाएगा ।