सरकारी नौकरी हासिल करने की चाहत हर व्यक्ति के मन में होती है। इस वक्त कई राज्यों में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं और आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं सरकारी नौकरी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स और आवेदन करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी।
DRDO CEPTAM Result 2020: डीआरडीओ ए & ए टियर-1 सीबीटी परीक्षा परिणाम हुआ जारी, ऐसे करें चेक
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन (डीआरडीओ) अथवा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र या सीईपीटीएएम (सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट) रिजल्ट 2020 (ए&ए) (CEPTAM 9 A&A CBT 2019 Result) की घोषणा कर दी गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जो डीआरडीओ टियर-1 सीबीटी परीक्षा 2020 में प्रतिभाग किये थे वे अभ्यर्थी डीआरडीओ अर्थात रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। डीआरडीओ के ऑफिसियल वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम इस प्रकार देख सकते है।
Rajasthan Nursing Staff Recruitment: राजस्थान में 2000 डॉक्टर्स और 9000 नर्सिंग स्टाफ की जल्द ही होगी भर्ती
राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 2000 डॉक्टरों और 9000 से अधिक नर्सिंग स्टाफ- एएनएम/ जीएनएम के पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है। जिससे कि प्रदेश में फैली कोरोना वायरस कोविड- 19 की महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की कमी न रहे। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों पर एएनएम और जीएनएम के 9000 से अधिक की भर्तियां की जायेंगी।
PPSC Extended Last Date To Apply For Various Posts: पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने विभिन्न पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रिंसिपिल, हेड मास्टर या मिस्ट्रेस और प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर के 544 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख कोराना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन को देखते हुए आगे बढ़ा दी है। वे कैंडिडेट जो अभी तक इन पदों के लिये आवेदन न कर पाये हों, वे मौके का लाभ उठाकर अब अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं। ऐसा करने के लिये पीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.ppsc.gov.in
RRB JE Final Result 2019: रेलवे बोर्ड ने जारी किया जूनियर इंजीनियर रिजल्ट, ऐसे करें चेक
रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैनल 2 के लिए आरआरबी जेई फाइनल रिजल्ट 2019 घोषित किया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम आरआरबी अजमेर की आधिकारिक साइट rrbajmer.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं।
BPSC MDO Recruitment: बीपीएससी खनिज विकास अधिकारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 2 जून तक करें ऑनलाइन अप्लाई
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने खान एवं भूतत्व सेवा के मूल कोटि, खनिज विकास अधिकारियों के 20 खाली पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। ऐसे आवेदक जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 02 जून 2020 तक सबमिट कर दें।
UPSC CAPF AC परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन हुआ स्थागित
पूरे देश में हुए लॉकडाउन के कारण यूपीएससी ने यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन फिलहाल के लिये स्थागित कर दिया है। वे सभी कैंडिडेट्स जो बेसब्री से नोटिस रिलीज़ होने का वेट कर रहे थे, उन्हें अभी और इंतजार करना होगा।
Delhi University Recruitment 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने गेस्ट फैकल्टी के पदों पर मांगे आवेदन, पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट ने गेस्ट फैकल्टी के 28 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक उम्मीदवार अगर सारी न्यूनतम अर्हताएं पूरी करते हों तो, बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2020 है। इन पदों से संबंधित जानकारी विस्तार से पाने के लिये दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
SEBI भर्ती 2020: सेबी ने अधिकारी ग्रेड ए के ऑनलाइन आवेदन की तिथियों में फिर से किया बदलाव
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को एक बार फिर से बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन 22 अप्रैल के बजाय 31 मई 2020 तक कर सकेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया में अधिकारी ग्रेड ए सहायक प्रबंधक (जनरल, लीगल इनफार्मेशन टेक्नालोजी, इंजीनियरिंग, रिसर्च एंड ऑफिशियल लैंग्वेज स्ट्रीम) के रिक्त 147 पदों को भरा जाएगा।
WCD दिल्ली में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें अप्लाई
WCD Recruitment 2020: डिपार्टमेंट ऑफ वुमेन एंड चाइल्ड डेवलेपमेंट, दिल्ली ने 187 विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं। ये पद भारत सरकार की स्कीम पोषण अभियान के तहत निकले हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कंसल्टेंट, एकाउंटेंट, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, प्रोजेक्ट एसोसिएट, डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर आदि के पद भरे जायेंगे। यहां यह बताना भी आवश्यक है कि इन पदों पर आवेदन अंतिम तारीख के पहले ही करना है।