पटना मेडिकल कॉलेज असपताल (पीएमसीएच) में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के लिए राहत भरी खबर है। अस्पताल परिसर में चल रहे भामाशाह भोजन भंडार में अब मात्र 10 रुपये में ही मरीजों और उनके परिजनों को खाना मिलेगा।
भंडार के संचालक विजय कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान मरीजों के परिजनों के लिए खाने के मूल्य में पांच रुपये की कटौती की गई है। 10 रुपये में उन्हें चावल, दाल, सब्जी, अचार अथवा पांच रोटी, दाल, सब्जी, भूजिया मिलेगी। कोरोना से पीड़ित मरीजों के परिजनों के लिए भोजन नि:शुल्क होगा।
अस्पताल परिसर में चलने वाले भामाशाह भोजन भंडार में 10 रुपये देकर लोग खाना खा सकेंगे। भंडार के संचालक विजय कुमार के मुताबिक कोरोना महामारी को देखते हुए पीएमसीएच कैंटीन की तरफ से 5 रुपये की कटौती की गई है। मरीज और उनके परिजन अब 10 रुपये में चावल दाल सब्जी अचार या पांच रोटी के साथ दाल सब्जी भुजिया खा पाएंगे।
कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था फ्री होगी। इसके पहले भी पीएमसीएच से एक अच्छी खबर आई थी। कोरोना वायरस का टेस्ट पीएमसीएच में शुरू किया जा चुका है और लगातार उसकी रिपोर्ट भी सामने आ रही है।