![Bihar Me Sharab Party, Bihar me Sharabbani, Daru pite mukhiya girftar, Sharab bihar me, Bihar me sharab kaise milega, Sharab in bihar, Bihar khabar, Bihar hindi news,](https://www.thehawabaaz.com/wp-content/uploads/2021/07/Sharab-Parti-Karte-6-Mukhiya-sahit-18-log-girftar.jpg)
बिहार में शराबबंदी है । 1 अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी गई । माननीय नीतीश कुमार के इस फैसले का सबने स्वागत किया । लेकिन फिर भी बिहार में खुलेआम शराब बिकती दिख रही है । करोड़ो की शराब को पुलिस ने जब्त किया है । हजारों लोग गिर’फ्तार हुए है । लेकिन शराब का धंधा असानी से फल-फूल रहा है ।
ताजा मामला सासाराम के दरिगाव से है। जहां शराब की पार्टी करते हुए 6 मुखिया, एक पैक्स अध्यक्ष सहित 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि दरिगाह थाना क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन के बगल में एक निजी मकान में 6 मुखिया, 1 पैक्स अध्यक्ष सहित 24 लोग शराब पी रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी की तो सभी की जांच की गई। जिसमें से 19 लोग शराब के नशे में पाए गए।
इन मुखिया में दरिगाव पंचायत के मुखिया राजू पासवान, चेनारी के हाटा पंचायत के मुखिया पारस पासवान, आलमपुर पंचायत के मुखिया विजय पासवान, विश्रामपुर के धर्मेंद्र सिंह, खुर्नू पंचायत के मुन्ना सिंह तथा चेनारी के मुखिया राजवंश सिंह को गिरफ्तार किया गया। साथ ही सदोखर के पैक्स अध्यक्ष कृष्णा सिंह भी नशे में पाए गए। इसके अलावा अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। बाद में एएसपी अरविंद प्रताप सिंह सभी से पूछताछ की तथा अपने समक्ष सबका जांच कराया। सुत्रों के अनुसार मुखिया जी के साथ कुछ अवैध हथि’यार भी जब्त किये गए हैं ।