कोरोना महामारी से बचाव के लिए लखनौर प्रखंड के दीप पश्चिमी पंचायत कमेटी ने अहम फैसला लिया है। इसमें गांव से बाहर जाने के बाद फिर से गांव आने पर स्कूल में बने क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रहना पड़ेगा। पंचायत भवन परिसर में मुखिया बेबी देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वार्ड सदस्य व अन्य कार्यकारिणी के सहमति से इस प्रस्ताव को पारित किया गया है।
बैठक में पंचायत प्रतिनिधि एवं स्वयंसेवक, निगरानी समिति और गांव के गणमान्य लोगों के साथ प्रखंड उप्रप्रमुख मौजूद थी। बैठक में महामारी के बारे में विचार-विमर्श किया गया। इसमें बताया गया कि जानकारी आ रही है कि मधुबनी में पांच मरीज कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। बचने के लिए उपाय करना जरूरी है। मुखिया ने कहा कि समीक्षा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर कोई जिला से बाहर आता जाता है तो उन्हें पंचायत के क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिन रहना होगा।
कहा कि पंचायत में आठ रोड की बैरिकेडिंग की गई है। पंचायत द्वारा चलाए गए कार्यक्रम में ग्रामीणाें को सहयोग देने की अपील की गई है। बताया कि कोरोना महामारी ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है।