कोरोना वायरस के दौर में हमारे सामने ग़रीबी, मज़बूरी के साथ-साथ प्यार और मज़बूत रिश्तों की भी अनेकों तस्वीरें सामने आईं हैं. इसी में से एक अब यूपी के कानपुर से आई है. प्यार क्या होता है इसे जानने के लिए आप इस महिला की तस्वीर देख लीजिए.
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर महाराष्ट्र को जाने वाली एक ट्रेन पर महिला चढ़ते दिखी. वह अपने पति को पीठे पर लादे हुए थी. पति चलने में असमर्थ था और वहां किसी तरह का कोई साधन नहीं था. ऐसे में पत्नी ने उसे पीठ पर ही बैठा लिया और प्लेटफॉर्म तक ले गई.