नीतीश कुमार की पहचान ऐसे इंसान के रूप में होने लगी है जो अपनी गलतियों से नहीं सीखना चाहते । पिछले साल की ही बात है श’हीद जवान को श्रद्धांजलि देने पटना एयरपोर्ट नहीं जाने पर उनकी बड़ी फजी’हत हुई थी । अब दुबारा उन्होने उन गलतियों से सबक नहीं सीखा । सीएम नीतीश कुमार यह तय कर चुके हैं कि बार-बार श’हीदों का अप’मान करते रहेंगे और बिहार की जनता उन्हें माफ करती रहेगी। कल पटना एयरपोर्ट पर ल’द्दाख बार्डर पर श’हीद जवान का पा’र्थिव श’रीर पहुंचा। श्रद्धाजंलि देने सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेता पहुंचे, लेकिन सीएम नीतीश कुमार पिछली बार के भांति इस बार भी शहीद जवान को श्रद्धाजंलि देने नहीं पहुंचे।
आपको याद होगा कि बा’लाकोट ह’मले के समय मीडिया में चल रहे ताम झाम के कारण नीतीश कुमार खुद एयरपोर्ट गए थे, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद जब अन्य घटना में बिहार का लाल श’हीद हुआ तब बिहार सरकार की ओर से कोई भी नहीं पहुंचा। कारण साफ था उस दिन पीएम मोदी का गांधी मैदान में रैली होना था, मीडिया में खबर चलने के बाद सरकान ने अपनी गलती स्वीकार की थी।
बिहटा के हवलदार सुनील कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार की शाम 5.50 बजे पटना एयरपोर्ट लाया गया। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंत्री नंदकिशोर यादव, मंत्री श्रवण कुमार, सांसद रामकृपाल यादव, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व सांसद पप्पू यादव, राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह, भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधायक संजीव चौरसिया, देवेश मिश्रा के अलावा डीएम कुमार रवि, एसएसपी उपेंद्र शर्मा श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
लद्दाख में चीन की कायराना हरकत पर बुधवार को भारत ने कड़ा संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा विवाद पर पहली प्रतिक्रिया में कहा कि देश के जांबाजों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। भारत शांति चाहता है, लेकिन उकसाने वाली कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। वहीं, विदेश मंत्री स्तर की वार्ता में भी भारत ने दोटूक कहा कि चीन ने सोची-समझी रणनीति के तहत ह/मला किया, जिसमें जवानों की श/हादत हुई।
पीएम बोले- उ/कसाने पर मुंहतो’ड़ जवाब देंगे : संप्रभुता सबसे अहम:कोरोना पर मुख्यमंत्रियों के साथ डिजिटल संवाद के दूसरे दिन बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे लिए देश की एकता और संप्रभुता सबसे महत्वपूर्ण है। भारत ने प्रयास किया है कि मतभेद कभी वि/वाद का रूप न ले। इस दौरान प्रधानमंत्री व अन्य ने श/हीदों के लिए दो मिनट मौन रखा।
चीन को चेताया:चीन की धो/खेबाजी पर भारत में गहरी नाराजगी के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चीनी समकक्ष वांग यी से फोन पर बात हुई। भारत ने चे/ताया कि इस घटना से द्विपक्षीय संबंधों पर असर पड़ेगा। लिहाजा चीन अपनी कार्रवाई की समीक्षा करे और सुधारात्मक कदम उठाए।