बिहार में जो भी प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उन्हें क्वारेंटीन सेंटर में रखा जा रहा है.सरकार की तरफ से वहां रहने वाले सभी लोगों के लिए सारी सुविधायें प्रदान की गई हैं।लेकिन अधिकांश जिलों से ये खबरें आ रही हैं कि केंद्र पर व्यवस्था सही नहीं है. प्रवासी मजदूरों को भोजन एवं अन्य जरूरी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं.
मीडिया में और सोशल मीडिया में खबरें आई हैं कि सरकार के द्वारा प्रति व्यक्ति 3000 रू दिए जा रहे हैं. इस पर आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से सफाई आई है.
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय-अमृत ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव को पत्र लिखा है. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि सोशल मीडिया के द्वारा कई जिलों के डीएम ने बताया है कि आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा तय की गई दर से संबंधित सूचना वायरल हो रही है. लेकिन हकीकत यह है कि आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है .यह पूरी तरह से गलत सूचना है.