कटिहार के कदवा प्रखंड के भर्री पंचायत में एक लड़की का ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर घंटो जान देने का ड्रामा चलता रहा, वो तो शुक्र था कि बिजली विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी और तुरंत लाइन काट दी गयी लड़की के माता पिता घंटो लड़की से नीचे उतरने की मान मंनोवाल करते रहे।बताया जा रहा लड़की किसी लड़के से प्रेम करती थी और उसके माता पिता उसकी शादी कही और कराना चाह रहे थे इसी बात से नाराज होकर लड़की 11 हजार वाल्ट के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गई आखिरकार घंटो मिन्नत करने के बाद लड़की नीचे आयी और तब जा कर इस हाई वोल्टेज फिल्मी ड्रामा का अंत हुआ।
दीघा-एम्स एलिवेटेड पर दो महीने के बाद से दौड़ने लगेंगी गाड़ियां : दीघा-कुर्जी इलाके से दानापुर स्टेशन और पटना एम्स की तरफ जाने में लोगों को सोचना पड़ता था। इस परेशानी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2013 में पटना नहर पर 1289 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट बनाने का निर्णय लिया। दो महीने की देर है। बड़े मालवाहक वाहनों और खासकर पटना एम्स जाने वाले इमरजेंसी मरीजों के लिए यह रोड प्रोजेक्ट वरदान साबित होगा। प्रोजेक्ट का 98 फीसदी काम पूरा गया है।
सिर्फ 106 मीटर लंबे खगौल आरओबी का निर्माण होना बाकी है। इस हिस्से में भी 50 फीसदी काम हो गया है। लोहे का बना 2 लेन स्ट्रक्चर पूर्वी से पश्चिमी लेन में शिफ्ट हो रहा है। इसके बाद पूर्वी लेन पर 2 लेन स्ट्रक्चर का निर्माण होगा। पटना-दिल्ली मुख्य रेलवे लाइन पर स्थित इस आरओबी की चारों लेन (दोनों हिस्सा) दो माह में तैयार हो जाएगी। खगौल आरओबी बनते ही इस प्रोजेक्ट पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी।