पूर्व मंत्री व समाजवादी नेता डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह (Dr. Raghuvansh Prasad Singh) के निधन के बाद बिहार के वैशाली में उनकी अंतिम यात्रा (Raghuvansh Prasad Singh Funeral Procession) के दौरान एक युवक ने पिस्टल (Pistol) निकाल ली। पिस्टल छीनने की कोशिश के क्रम में फायरिंग हो गई। संयोगवश किसी को गोली नहीं लगी। बाद में भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। शवयात्रा के दाैरान युवक की इस हरकत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। विदित हो कि रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन रविवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Delhi AIIMS) में हो गया था। निधन के महज तीन दिन पहले ही उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से इस्तीफा देते हुए पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से करीब चार दशक पुराना नाता तोड़ लिया था। उनका पार्थिव शरीर वैशाली स्थित उनके पैैतृक घर ले जाया गया तथा वैशाली में ही सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
रघुवंश प्रसाद सिंह की अंतिम यात्रा के दौरान वैशाली के गोरौल चौक पर बाइक सवार युवक को पिस्टल निकालते वक्त पकड़ा गया। अंतिम यात्रा के दौरान गोरौल चौक पर पुलिस एस्कार्ट कर रही थी। इसी बीच बाइक से एक युवक आया और किसी को टारगेट कर अपनी कमर से पिस्टल निकालने लगा। उसपर एक कांस्टेबल की नजर पड़ गई। उसने तुरंत पोजिशन लिया। सिपाही को पोजिशन लेते देख वह भागने लगा। यह देख स्थानीय लोगों ने उसे खदेड़ा। लोगों को पीछे आते देख वह थाने के बगल में ई किसान भवन की लीची के पेड़ की ओट में छिप गया।