
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का सोमवार को जन्मदिन है. तेजस्वी सोमवार को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं, इसको लेकर उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बिहार के इस युवा राजनेता का जन्मदिन उनकी पार्टी के नेता से लेकर परिवार तक के लोग मना रहे हैं. तेजस्वी यादव ने अपने परिवार की मौजूदगी में ही आधी रात को बर्थ डे केक काटा. उनकी बहन रोहिणी आचार्या ने भी ट्वीट कर उनको बधाई दी है तो राज्य के अलग-अलग हिस्सों से भी कार्यकर्ता उनको जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. रोहिणी ने ट्वीट कर के लिखा-
बिहार के भावी मुख्यमंत्री @yadavtejashwi को जन्मदिन की शुभकामना. वहीं इतनी दूर हैं..फिर भी हम एक है..भाई बहन कि प्रीत का..ये बंधन का एहसास है..जनता का भी ख्याल रखना..हर बहना का भाई..यूंही बन कर तू रहना.. Happy birthday tutu.
वहीं तेजस्वी के समर्थकों ने भी उनका 31वां जन्मदिन केक काट कर मनाया और जन्मदिन का केक एक दूसरे को खिलाया. RJD नेता केदार समेत RJD के अन्य कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी है. बिहार के विधानसभा चुनाव में इस बार एग्जिट पोल के आधार पर तेजस्वी यादव को सीएम पद का प्रबल दावेदार बताया गया है. हालांकि, 10 नवंबर को ही बिहार विधानसभा की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी.