लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान का आज जन्मदिन है. चिराग 38 साल के हो गए हैं, लेकिन पहली बार वह अपने पापा रामविलास पासवान के बगैर जन्मदिन पर खालीपन महसूस कर रहे हैं. चिराग पासवान ने आधी रात को रामविलास पासवान का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें रामविलास पासवान ने चिराग को लेकर अपने दिल की बात से जाहिर की थी. विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग जाकर चुनाव लड़ रहे चिराग पासवान के लिए मौजूदा वक्त संघर्ष का है. एक तरफ चुनाव के ठीक पहले रामविलास पासवान का निधन और उसके बाद नीतीश को शिकस्त देने की चुनौती ले चुके चिराग जानते हैं कि फिलहाल यह वक्त जश्न का नहीं है. चिराग के लिए सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करना माना जा रहा है और चिराग इसके लिए जी जान से ताकत से लगाए बैठे हैं.
पिता के गम में चिराग बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं. लेकिन अगर विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बेहतर परफॉर्मेंस करती है तो वह जश्न मनाएंगे. जन्मदिन के मौके पर चिराग पासवान को उनके पार्टी के नेताओं और करीबियों ने शुभकामनाएं दी हैं. लेकिन चिराग अपना पूरा फोकस चुनाव पर लगाए बैठे हैं. चिराग पासवान आज भी कई विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करने वाले हैं पहले चरण में लोक जनशक्ति पार्टी के परफॉर्मेंस से उत्साहित हैं और उन्हें लग रहा है कि एलजेपी अपने मिशन में कामयाब होगी.