गुप्त नवरात्रा आज से शुरू हो गया है । सनातन धर्मावलंबियों के के लिये यह पूजा विशेष महत्व का है । यह पूजा प्रत्येक वर्ष आषाढ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा यानी ग्रीष्म आषाढ़ी नवरात्र को होती है । अगले नौ दिनों तक धर्मावलंबी मां दुर्गा की गुप्त रूप से पूजा करेंगे । तंत्र साधना के लिये यह दिन प्रधान रूप से मान्य है ।
धन, संतान का सुख देता है यह नवरात्र
ज्योतिषाचार्य प्रियेंदू प्रियदर्शी के मुताबिक गुप्त नवरात्रि के दौरान 26 जून को पंचमी पूजा के साथ बेल नोती होगी। श्रद्धालु 28 जून को महाष्टमी और 29 जून को महानवमी पूजा व हवन करेंगे। उनके अनुसार गुप्त नवरात्रि किसी खास मनोकामना की पूजा के लिए तंत्र साधना का मार्ग लेने का पर्व है। अन्य नवरात्रि की तरह ही इसमें भी व्रत-पूजा, पाठ, उपवास किया जाता है। इस दौरान साधक देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के अनेक उपाय करते हैं। इसमें दुर्गा सप्तशती पाठ, दुर्गा चालीसा, दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ काफी लाभदायी यह माना गया है। यह नवरात्रि धन, संतान सुख के साथ-साथ शत्रु से मुक्ति दिलाने में भी कारगर है।
कलश स्थापना का मुहूर्त:-
सुबह 9.30 बजे से सुबह 11 बजे तक गुप्त नवरात्र
26 जून – पंचमी-बेल नोती पूजा
28 जून- महाष्टमी, 29 जून-हवन व महानवमी
गुप्त नवरात्र में होती हैं इन देवियों की पूजा
मां काली, तारादेवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी माता, छिन्न माता, त्रिपुर भैरवी मां, धुमावती माता, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी इन 10 देवियों का पूजन करते हैं।