दरभंगा में एम्स खोलने के लेकर बीजेपी और जेडीयू में चल रही रस्साकशी पर कांग्रेस ने सीएम नीतीश पर बड़ा आरोप लगाया है।
कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने सीएम नीतीश कुमार दरभंगा में एम्स के लिए जमीन देने के लिए मना कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि नीतीश कुमार शुरू से ही मिथिलांचल के विरोधी हैं। प्रेम चंद मिश्रा ने कहा कि जब केन्द्र सरकार दरभंगा में एम्स खोलना चाहती है तो सीएम नीतीश कुमार उसके लिए जमीन क्यों नहीं दे रहे हैं।
बीजेपी और जेडीयू भीतर चल रही है रस्सकशी
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि दरभंगा में एम्स खोलेने की बात को लेकर बीजेपी वालों ने खूब प्रचार प्रसार किया। लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने जमीन देने से मना कर दिया और कहा कि डीएमसी को ही एम्स में तब्दील कर देना चाहिए। प्रेमचंद्र मिश्रा ने यह आरोप लगाया कि जेडीयू और बीजेपी में रस्सकाशी चल रही है नहीं तो सीएम नीतीश को यह बताना चाहिए कि आखिर वो जमीन देने से क्यों मना कर रहे हैं।