भागलपुर और मिथिलांचल के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बिहार के भागलपुर ज़िले से मिथिलांचल से सीधा रेल सम्पर्क जल्द ही बहाल होने जा रहा है। इसकी क़वायद शुरू की जा चुकी है। भागलपुर से मिथिलांचल रूट पर जनवरी महीने में ही नयी ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था।
कोरोनावायरस के वजह से लगे देशव्यापी लॉकडाउन के कारण इस ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया था। इस साल जनवरी महीने में शुरू हुए इस इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन फ़िलहाल बंद है। जिससे सबसे अधिक नुक़सान मखाना कारोबारियों को झेलना पड़ रहा है। इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने इस ट्रेन के परिचालन की तैयारी शुरू कर दी है।
रेलवे द्वारा मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार इस महीने जून के आख़िरी सप्ताह या जुलाई महीने के प्रथम सप्ताह में इस इंटरसिटी एक्सप्रेस जिसका नाम भागलपुर जयनगर इंटरसिटी है इसका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।