सरकार भले ही लाख दावा कर ले कि पटना में जलजमाव कहीं नहीं होगा. यह सुनने में काफी अच्छा लगता है. लेकिन यह हकीकत से काफी परे है. जिस मुहल्ले में जलजमाव लगा है अथवा जिसके घर में पानी घुस गया, वहां के लोग ही इसकी पीड़ा समझ सकते हैं. इस मॉनसून में भी पटना के निचले इलाकों का कुछ ऐसा ही हाल है. कल तो राजीव नगर थाने में भी पानी घुस गया था. पुलिस ने रात भर रतजग्गा कर पानी को निकाला.
दरअसल, पटना में रविवार को हुई मूसलधार बारिश ने जलजमाव की पोल खोल दी है. इसमें राजीव नगर थाने में पानी घुस गया. थाना कैंपस में काफी जलजमाव हो गया. सरिस्ता में भी पानी जमा हो गया. इतना ही नहीं, हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा था. थानेदार का चैंबर भी इससे अछूता नहीं रहा. बारिश थमने पर पुलिस वालों ने राहत की सांस ली. रात भर पुलिस वालों ने पानी निकाला, तब जाकर सोमवार को स्थिति ठीक हुई.
गौरतलब है कि 2019 में तो पटना में बारिश कहर बनकर आया था. लेकिन उस समय राजीव नगर थाना में इस कदर पानी नहीं लगा था. हां, उस समय कदमकुआं थाना पूरी तरह से डूब गया था. पानी में कई दिनों तक जमा रह गया था. हालांकि, उस समय तो आधा शहर पूरी तरह डूब गया था. कई दिनों के बाद स्थिति सामान्य हुई थी. लेकिन इस बार राजीव नगर थाने में पानी घुस गया.