अगर आप भी सराकरी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. फिलहाल भारतीय डाक विभाग ने भर्ती की तारीख को बढ़ा दिया है. UP पोस्टल सर्किल में होने जा रही भर्ती के लिए आप अभी भी आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए डाक विभाग ने अंतिम तारीख को बढ़ाकर 15 मई कर दिया है. उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल में भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS – Grameen Dak Sevak) की भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए कुल पदों की संख्या- 3951 निर्धारित की गई है.
सामान्य श्रेणी के लिए पदों की संख्या – 1814
ओबीसी के लिए पदों की संख्या – 1000
ईडब्ल्यूएस के लिए पदों की संख्या – 314
एससी के लिए पदों की संख्या – 750
एसटी के लिए पदों की संख्या – 11
दिव्यांगों के लिए पदों की संख्या – 62
कुल पदों की संख्या – 3951
इन पदों पर भर्ती के लिए सरकार द्वारा मांगी गई जरूरी शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है. यानी भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 40 आयु साल निर्धारित की गई है. हालांकि आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. उम्र की गणना 23 मार्च 2020 तक की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाने हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया सोमवार, 23 मार्च 2020 से ही जारी है. आवेदन की अंतिम तारीख 22 अप्रैल 2020 थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 7 मई 2020 कर दिया गया था. अब फिर से अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 मई कर दी गई है.
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L