सोशल मीडिया से लेकर टीवी, अखबार तक में अपने भाषण और वाचन के लिये कुख्यात गिरिराज सिंह सोशल मीडिया पर अपने ही फॉलोवर के (आप भक्त कह सकते हैं) शिकार हो गएं । असल में श्री सिंह ने लोगों को सोशल मीडिया पर अंडा और मुर्गा खाने की बात कह दी । दरअसल ये था कोरोना के जागरुकता के लिये । उन्होंने कहा कि मुर्गा या अंडा खाने से कोरोना नहीं होता है ।
लेकिन हिन्दुत्व के समर्थक हाथी-घोड़ा लेकर उनके पर चढ़ गए । कईयों ने कहा कि शाकाहार की वकालत की और कईयो ने तो ये भी कह डाला कि बाबा हिन्दुत्व और तिलक की वकालत करते हो और लोगों को अंडा खाने की सलाह देते हो ।
करोना का सम्बंध कहीं भी मछली अंडे और चिकेन से साबित नहीं हो पाया है..अफ़वाहों से बँचे।
मछली अंडा और चिकेन छोड़ने से प्रोटीन की कमी हो सकती है..अतः स्वच्छता का ध्यान रखें और सभी भोजन अच्छी तरह पका कर खाएँ।— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) March 5, 2020
एक ट्वीटर युजर कल्याण ने लिखा कि…
सर ऐसे क्यों ट्वीट कर रहे हो मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं परंतु आज थोड़ा दुखी महसूस कर रहा हूं ।
सर ऐसे क्यों ट्वीट कर रहे हो मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं परंतु आज थोड़ा दुखी महसूस कर रहा हूं???????????
— Kalyansingh Bjp (@Kalyans13859545) March 5, 2020
वही दुसरे युजर ने लिखा कि…
मुँह मे राम बगल में छुरी ।
धन्य हो मांसाहारी भोजन के समर्थक । मुह में राम बगल में छुरी ।
— ज्योतिषाचार्य मिलित कृष्ण दुबे (@milit23) March 5, 2020