पूरे देश में आज स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है । लोग शान से झंडा फहरा रहे हैं । लेकिन बिहार के नसीब में कुछ और ही है । यहाँ बाढ़ ने कईयों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है । कुछ लोग नाव पर सवार होकर झंडा फहरा रहे हैं तो कुछ लोग कमर भर पानी में खड़ा होकर ।
दरअसल, वैशाली के भगवानपुर किरतपुर राजाराम गांव में बाढ़ के पानी में राजद कार्यकर्ता ने बाढ़ पीड़ितों के साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित इकट्ठे हुए और पानी के बीच झंडोत्तोलन किया गया। इस दौरान झंडे की सलामी भी ली गई।
बताया जा रहा है कि गांव के दर्जनों लोग और राजद समर्थकों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोतोलन किया और तिरंगा की सलामी ली। इस दौरान 6 से अधिक की संख्या में नाव थी, जिसमें लोग सवार थे। झंडोत्तोलन के बाद लोगों ने भारत माता की जय का जयघोष किया। वहीं झंडोत्तोलन देखने के लिए दूर खड़े दर्जनों लोगों ने तालियां बजाकर भारत माता की जय का नारा लगाया।